जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रे ट में इकबालपुर शुगर मिल के पास स्वीकृत आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु शुगर मिल की भूमि रेलवे को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी के सामने इकबालपुर शुगर मिल के पदाधिकारियों ने शुगर मिल की ओर से तथा रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे की ओर से अपना-अपना पक्ष रखा। इस पर जिलाधिकारी ने रेलवे के अधिकारियों एवं शुगर मिल के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आगामी 22 अप्रैल,2022 तक सम्बन्धित स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0शाह, भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्री वैभव गुप्ता, एस0डी0एम0 भगवानपुर श्री बृजेश कुमार तिवारी सहित रेलवे के अधिकारी तथा इकबालपुर शुगर मिल के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।