भगवानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद विभिन्न थानों की पुलिस ने अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र में जय अंबे फिलिंग स्टेशन के नाम से एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप के मैनेजर अपने केबिन में बैठे थे तभी दो बाइकों पर चार बदमाश पंप पर आए जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे हरिद्वार के अनुसार चारों के पास हथियार थे। चारों में से दो बदमाश मैनेजर के पास आये और तमंचा दिखाकर कैश देने को कहा।
जब मैनेजर ने आनाकानी की तो बदमाश ने तमंचे की बट से मैनेजर पर हमला किया और उससे कैश छीनकर फरार हो गए। बताया गया है पम्प पर मौजूद कुछ कस्टमर को भी बदमाशों ने डराने का प्रयास किया। वहीं मैनेजर की ओर से सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटना की सूचना वायरलेस पर वायरल की जिसके बाद रुड़की, कलियर, झबरेड़ा, मंगलौर समेत अन्य थानों की पुलिस सतर्क हो गयी और सभी मार्गों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। वहीं पम्प स्वामी नितिन ग़ोयल का कहना है कि उनकी मैनेजर से बात हुई है बदमाश जो कैश लेकर गए हैं वह करीब 35 से 40 हजार का होगा। वहीं इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं जल्द ही बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी। उनका कहना है कि करीब 20 से 25 हजार कैश लूटने की जानकारी मिली है। सीसीटीवी चेक कर रहे हैं उसमें तमंचे नही दिखाई दिए है।