ब्लॉक बहादराबाद अंतर्गत कटारपुर गांव में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सचिन चौहान के व्यक्तिगत प्रयासों से गांवो में एक बार फिर से स्वच्छ अभियान प्रारम्भ हो सका। सचिन चौहान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गांवों के विकास कार्यो के लिये जो धन दिया जाता है उसका उपयोग नाली निर्माण, पुलिया, रास्तो को पक्का बनाना शामिल हैं। गांवो में जगह जगह कूड़े के ढेर न लगें इसके लिये मिनी ट्रेक्टर ट्रॉली भी दी गयी है। गांवो में कूदे निस्तारण का कार्य सुचारू रूप से चले इसके लिये गांववालों को समय पर अपना स्वच्छता शुल्क देना चाहिए।
इससे पूर्व कूड़े निस्तारण कार्य बीच मे रुक गया था। जिस ठेकेदार को गांवों मे कूड़ा एकत्र करने का काम दिया गया था। उन्हें समय से पैसा न मिलने के कारण उनके कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया था। अब सचिन चौहान के व्यक्तिगत प्रयासों का ही परिणाम है कि गांव में घर घर से कूड़ा एकत्र करने का कार्य प्रारंभ हुवा। सचिन चौहान का गांव वालों से कहना है कि राज्य सरकार द्वारा आर्थिक बजट न जारी होने के कारण जनता समय से कूड़ा निस्तारण शुल्क जमा कराए और कूड़ा डस्टबिन में ही डाले।