नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लगातार पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है जिसके चलते चप्पे-चप्पे पर हो रही तलाशी एवं घेराबंदी के द्वारा नशे पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी चल रही है l इसी कड़ी में हरिद्वार ग्रामीण के पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादरपुर जट्ट निवासी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दरअसल आसपास के क्षेत्रों में नशे के विरुद्ध हो रही कार्रवाई को लेकर पथरी पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है जिसके चलते थाना पथरी क्षेत्र अंतर्गत बहादरपुर जट्ट निवासी साजिद पुत्र कासिम को 10.40 ग्राम स्मैक के साथ बहादरपुर से फेरूपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना पथरी में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। वहीं थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि नशे के छोटे या बड़े किसी भी प्रकार के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा क्षेत्र के अंतर्गत नशे के विरुद्ध बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है थाना पथरी क्षेत्र एवं समस्त जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है।