हरिद्वार अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन दिवस के अवसर पर आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मायापुर हरिद्वार श्री प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में फायर स्टेशन मायापुर में उपस्थित कर्मचारियों को फालिन कर योगाभ्यास कराया गया, साथ ही कर्मचारियों को परेड भी कराई गई।* *इसके बाद होली गंगेज पब्लिक स्कूल, सराय रोड ज्वालापुर में इस वर्ष की थीम "अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ायें " विषय पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनमोल जोशी(कक्षा-VII C), द्वितीय स्थान वर्षा सिंह (कक्षा-VII C), व तृतीय स्थान पर जीविका अग्रवाल (कक्षा-VIII B) रही तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विशाखा (कक्षा-VIII A), द्वितीय स्थान अतुल यांकी (कक्षा-X A) व तृतीय स्थान पर परी चौधरी (कक्षा-X C) रही, विजेता रहे छात्र छात्राओं को ट्रॉफी प्रदा
न की गई।*