bhagwanpur news

फिडर होने के बावजूद भी सहनी पड़ रही बिजली कटौती की मार, ग्रामीण परेशान……

फिडर होने के बावजूद भी सहनी पड़ रही बिजली कटौती की मार, ग्रामीण परेशान……

बुग्गावाला/भगवानपुर

बुग्गवाला गांव में बिजली का फिडर होने के बावजूद भी दर्जनों गांवों के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की मार सहनी पड़ रही है । अभी गर्मी शुरू ही हुई है, और अप्रैल माह के पहले सप्ताह से ही क्षेत्र में बिजली कटौती शुरू हो गई थी। उपभोक्ता तब परेशानी महसूस करने लगे , जब मंगलवार दोपहर से बुधवार की रात 9 बजे तक लगातार बिजली की आंख – मिचौली रहने के साथ ही उक्त दोनों दिन बिजली बाधित रही । बिजली कटौती के कारण जहां बाजार व्यवसाय सहित लोगों को रोजमर्रा कार्य में व्यवधान पैदा हो रही है । वही क्षेत्र के छोटे उद्योग आटा मसाला और तेल मील एवं पेयजलापूर्ति प्रभावित हो रहे हैं ।
तो वही रमज़ान के महीने में रोज़ेदारो पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बिजली की इस व्यवस्था से उपभोक्ता नाराजगी जाहिर कर रहे है। बुग्गावाला क्षेत्र के तेलपुरा निवासी भूपेंद्र चौहान (युवा प्रदेश अध्यक्ष भाकियू तोमर), प्रधान नासिर अली, ठाकुर कुशल पाल, मोहम्मद असगर आदि ने कहा की अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विद्युत विभाग की घेरा बंदी की जाएगी और इसका जिम्मेदार विद्युत विभाग होगा।
वही इस सम्बन्ध में जब sdo भगवानपुर से बात की तो उन्होंने बताया की रोस्टिंग के कारण बिजली बाधित रही है। जल्द ही लाइन दुरुश्त करा कर सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *