सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अटल आयुष्मान योजना के 5 वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें सभी तरह के टेस्ट और सभी प्रकार की fcदवाइयां मुफ्त दी गयी l जिला अस्पताल से विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए जनरल फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक सर्जन, नेत्र सर्जन, ईएनटी सर्जन और उसके साथ उनकी पूरी टीम उपस्थित रही यहां से विकलांग सर्टिफिकेट जारी किए गए,उसके साथ ही साथ हमारे कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर जो यहां पर गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं के साथ साथ जो भी खून की अभी जाँच हो रही है, इसके साथ ही साथ यहां पर आयुर्वेदिक स्टॉल्स और होम्योपैथी के स्टॉल्स भी लगे हुए थे और पोषण के संबंध में आईसीडीएस डिपार्टमेंट से लगे हुए हैं l पूरे उत्तराखंड के सभी जनपद में हरिद्वार के बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ही एक ऐसा सेन्टर हैं जहां स्वास्थ्य मेले में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था भी है और रेडियोलॉजी भी है l स्वास्थ्य मेले में आए अधिकतर मरीज अल्ट्रासाउंड करने आए हैं l मेले में एसीएमओ डॉ.पंकज जैन, डॉ.रामप्रकाश, डॉ.आरपी सिंह, डॉ.शशिकांत, डॉ.गौरव वत्स, डॉ.हेमंत आर्य, रेडियोलॉजिस्ट डॉ.मनीष दत्त, आदि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के 12, डॉक्टर एंव कम्युनिटी हेल्थ के 32 ऑफीसर शामिल थे सी एम ओ खगेन्द्र सिंह उपलब्ध रहे ।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश मे स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके उपलक्ष में बहादराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया l
डॉ . खगेन्द्र कुमार.मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार ने बताया की इस मेले का आयोजन इसलिए किया गया है जिससे क्षैत्र की गरीब व मध्यम वर्ग की जनता को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल सके और सरकार की स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं जिनके बारे में लोगों को पूरी जानकारी नहीं है जिसके लिए इस मेले का आयोजन किया गया है जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी मिल सके और वह योजनाओं का लाभ उठा सकें।