रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
प्रदेश में बिजली संकट पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज सरकार को घेरते हुए कहाँ कि
चुनाव में बड़े बड़े वायदे कर चुनाव जीत कर दोबारा सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो गई है l चुनाव में जनता से 24 घंटे बिजली देने का वायदा, बेरोजगारी समाप्त करने का वायदा, महगाई पर रोक लगाने का वायदा सभी झूठे साबित हो रहे है l सत्ता कि कुर्सी पर बैठते ही बिजली कि दरो में बढ़ोतरी इसका सीधा प्रमाण है वहीं पूरे प्रदेश में आज जो बिजली का संकट गहरा हुआ है वह दर्शाता है कि प्रदेश कि भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो गई है l
बिजली कि कटौती से परीक्षाओ की तैयारी कर रहे छात्र, उद्योग, किसान, आम जनता सभी पर मार पड़ रही है सरकार कांटा की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दें रही है l