Haridwar News

बिजली कटौती व जनपद में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर गैर भाजपा दलों के सभी 7 विधायक सरकार को घेरने की कोशिश में लग गए

बिजली कटौती व जनपद में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर गैर भाजपा दलों के सभी 7 विधायक सरकार को घेरने की कोशिश में लग गए हैं जिसे लेकर आज रुड़की में हुई बैठक l

रुड़की। हरिद्वार जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर विपक्ष के सभी आठ विधायक एक मंच पर नजर आए और उन्होंने कहा कि जनता के हितों की लड़ाई वह सभी मिलकर लड़ेंगे और किसी कीमत पर सरकार को मनमानी नही करने देंगे। कहा कि जिले में साम्प्रदायिक तनाव का जो माहौल बनाया जा रहा है उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।

रुड़की में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में हरिद्वार जिले के विपक्षी विधायकों की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस के 5 विधायक, बसपा के 1 विधायक एवं निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शामिल रहे। विधायकों ने कहा जिले में पुलिस सुन नही रही है विधायकों की विपक्षी का उत्पीड़न किया जा रहा है जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब सामाजिक रूप से हरिद्वार जिले में विधायकों की लड़ाई लड़ेंगे। कहा कि लॉ एन ऑर्डर को मजाक बनाकर रख दिया है। कहा कि हरिद्वार में लगातार बिजली कटौती हो रही है जिसके कारण आमजन तो परेशान है ही साथ ही छोटे से बड़े उधोग ठप हो गए हैं। विधायकों ने आरोप लगाया कि विपक्षी विधायकों का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनूपमा रावत, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, कलियर विधायक फुरकान अहमद, लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *