Haridwar News

मादक पदार्थों की अवैध खेती के विरुद्ध एसटीएफ द्वारा छेड़ी मुहिम

टिहरी गढ़वाल। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस टी एफ के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड राज्य में मादक पदार्थों की अवैध खेती के विरुद्ध एसटीएफ द्वारा मुहिम छेड़ी हुई है।
जिसके तहत जनपद टिहरी के राजस्व क्षेत्र में स्थित ग्राम सिल तहसील कंडीसौंड में कुछ लोगो द्वारा अवैध अफीम की खेती की सूचनायें मिल रही थी।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचनाओं को पुष्ट करने के बाद अफीम की अवैध खेती के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दिनाँक 20.04.22 को एडीटीएफ एसटीएफ प्रभारी के नेतृत्व में तहसीलदार किशन सिंह महंत व राजस्व उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह व थाना थत्यूड़ पुलिस की एक संयुक्त टीम को लेकर अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ग्राम सिल में अवैध अफीम के खेतों में जाकर छापेमारी की, तो कई खेतों में कुल 0.225 हेक्टेयर लगभग 2250, वर्ग मीटर के रकबे में अफीम पोस्त की अवैध खेती होना पाया गया।
जिस पर टीम ने उक्त खेतों में खड़ी अवैध अफीम पोस्त की फसल को नष्ट करते हुये दो खेत मालिकों शूरवीर सिंह पुत्र साब सिंह व नथ्थू सिंह उर्फ ध्यान सिंह के विरूद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत राजस्व थाना कंडीसौंड में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी के राजस्व क्षेत्र में स्थित सिल तहसील कंडीसौंड़ में कुछ लोगों के अवैध अफीम की खेती करने की सूचना मिली। एडीटीएफ टीम ने दबिश देकर वहां 2250 वर्गमीटर की जा रही खेती को नष्ट करवा दिया। मौके से दो खेत मालिक गिरफ्तार किए गए हैं। खेत मालिकों की पहचान शूरवीर सिंह पुत्र साहब सिंह और नथ्थू सिंह उर्फ ध्यान सिंह के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध खेती को लेकर कंडीसैंड़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
टिहरी एसडीएम अपूर्वा सिंह की मौजूदगी में अफीम को नष्ट किया गया। तहसीलदार किशन सिह महंत की मानें तो मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में कंडीसौड़ तहसीलदार किशन सिह महंत, राजस्व निरीक्षक बिजेंद्र रमोला, एसटीएफ इंस्पेक्टर शरत गुसाईं समेत अन्य सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *