Crime News

ट्रेन में चोरी करने वाला शातिर चोर मोबाइल फोन के साथ किया गिरफ्तार

ट्रेन में चोरी करने वाला शातिर चोर मोबाइल फोन के साथ किया गिरफ्तार। ज्योति तागरा पुत्री अविनाश तागरा निवासी अलवर ने एक तहरीर जीआरपी पुलिस में 18,1,2022 को देकर बता की राजस्थान अलवर से अपने परिवार के साथ हरिद्वार ट्रेन संख्या 19565 ओखा एक्सप्रेस के कोच नंबर S-3 की सीट नंबर 14 एवं 15 पर यात्रा करने के दौरान रेलवे स्टेशन रुड़की से पहले रेलवे स्टेशन इकबालपुर के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका का मोबाइल फोन रियल मी 7 प्रो चोरी कर लिया गया उन्होंने थाना जीआरपी हरिद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जोकि वास्ते विवेचना चौकी हाजा पर प्राप्त हुई थी जिसकी कार्यवाही दिनांक 14 .01.2022 को मुकदमा अपराध संख्या 1/22 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात संबंधित रजि0 में दर्ज किया गया व विवेचना उप निरीक्षक ममता गोला के सुपुर्द की गई अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्री अर्पण यदुवंशी (भारतीय पुलिस सेवा ) पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखंड हरिद्वार महोदय के निर्देशानुसार एवं सुश्री अरुणा भारती अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखंड हरिद्वार महोदय के दिशा निर्देशन में व श्री प्रदीप राठौर थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर के दिशा निर्देशन में उपनिरीक्षक ममता गोला चौकी प्रभारी जीआरपी रुड़की द्वारा टीम गठित की गई टीम द्वारा अथक प्रयासों एवं अच्छी सुराग रसी पता रसी करते हुए दिनांक 20.4. 2022 को अभियुक्त नासिर पुत्र मोहम्मद इनाम निवासी ग्राम खाता खेड़ी इकबालपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार को रेलवे स्टेशन इकबालपुर के पास से चोरी किये मोबाइल फोन रियल मी 7 प्रो के साथ गेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी रुड़की उच्च अधिकारी गणों द्वारा काफी प्रशंसा की गई उन्होंने कहा अभियुक्त की गिरफ्तारी से निश्चय ही इस प्रकार की घटनाओं में कमी आएगी।वही जनता द्वारा भी पुलिस के कार्य की पूरी प्रशंसा की गई।जी र पी पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों से प्राप्त की जा रही है थानाध्यक्ष लक्सर प्रदीप राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

  • गिरफ्तार अभियुक्त* – नासिर पुत्र इनाम उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम खाता खेड़ी इकबालपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार
    गिरफ्तारी एवं बरामदगी टीम के सदस्यों के नाम
  1. उ.निरी. ममता गोला . चौकी जीआरपी रुड़की
  2. हे.कां. 4 धर्मेंद्र सिंह
  3. कांo 68 पदमहेंद्र सिंह
  4. कांo69 गजपाल सिंह
  5. कांo 7 मोहम्मद इफ्तिखार
  6. कांo 164 जाहुल हसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *