हल्द्वानी। महिला को बंधक बनाकर एक सप्ताह तक उसके साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शादीशुदा दिल्ली की महिला को झांसा देकर हरियाणा के परिचित ने बिठौरिया स्थित एक पुलिसकर्मी के कमरे में रखा। एक सप्ताह तक दुष्कर्म करने के बाद महिला के चार लाख रुपये और करीब 28 लाख कीमत के जेवरात को लेकर चंपत हो गया। ये घटना दो साल पहले की है। जिसमें मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 अगस्त 20 को उसके भाई ने पुश्तैनी हड़प ली। इसी कारण वह घर से गुस्साकर अपने जेवरात और चार लाख रुपये नगदी लेकर निकली थी। उसने अपने परिचित हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 28 निवासी प्रवीण कुमार शर्मा को मदद के लिए कॉल की। चूंकि प्रवीण महिला के बच्चों को पढ़ाता था। इसी कारण महिला ने उसके ऊपर भरोसा कर लिया। महिला प्रवीण के साथ कार में बैठकर देर रात बिठौरिया नंबर एक में चली आई। प्रवीण ने महिला के बैग में रखे पैसे और जेवरात अपने कब्जे में ले लिए। महिला एक पुलिसकर्मी के मकान में ठहरी थी।