पांच दिन पूर्व मवेशी चराने गए युवक का शव आज शाहपुर के पास एक स्टोन क्रेशर के पास गंगा में मिला l युवक पांच दिन पहले रोजे में आपने मवेसी चराने गया था जिसके मवेसी रात को घर वापस ा गए लेकिन वह नहीं आया l परिजनों ने बहुत तलाश की लेकिन उसका कही पता नहीं चला l आज ग्रामीणों ने उसका शव गंगा में बहता देख कर पुलिस को सूचित किया l सूचना पर पहुंची पथरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही के बाद पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवा दिया है l युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है l थाना प्रभारी पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि असलम पुत्र यूसुफ़ निवासी गेंड़ी खाता वन ग़ुज्जर है जो वर्तमान में रानीमाज़ारा में रह रहा था जिसकी लाश मिली है, उसकी मौत किस तरह हुए है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा l
Related Articles
अपहरण का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा एक और मामला समने आया
अपहरण का आरोपी गिरफ्तार: किशोरी बरामद बुग्गावाला/भगवानपुरनाबालिग के अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण किसी अज्ञात द्वारा […]
एक साल से भटक रही मानसिक रोगी महिला को परिजनों से मिला का किया सराहनीय कार्य
एक साल से भटक रही मानसिक रोगी महिला को परिजनों से मिला का किया सराहनीय कार्य lलक्सर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए पिछले वर्ष 21 मई को घर से लापता हुई एक बुजुर्ग महिला को उसके बेटे के सुपुर्द किया है। बता दे बीते दिन शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ढाडेकी गांव […]
ग्राम बादशाहपुर में गन्ने की खोई में लगी आग
जनपद हरिद्वार की चौकी फेरूपुर के अंतर्गत ग्राम बादशाहपुर में गन्ने की खोई में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई,सूचना प्राप्त होने पर फायर स्टेशन मायापुर से एक फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची, घटनास्थल पर पहले से ही फायर स्टेशन लक्सर की एक फायर यूनिट आग बुझाने में लगी थी, फायर स्टेशन मायापुर की फायर […]