खानपुर पुलिस ने प्रहलादपुर के जंगलो में अवैध शराब ननने वालों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चला कर भारी मात्र में अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के पुकारण व भट्टी पकड़ी l पुलिस की छापेमारी खबर लगते ही शराब बनाने वाले जंगल में पानी भरा होने का फायदा उठाते हुए फरार हो गए जिनकी पहचान करली गई हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं l फरार होने वालों में सचिन पुत्र सुरेंद्र, मोहित पुत्तर बाबूराम, पुष्पेंद्र उर्फ़ बिन्दा पुत्र चरण सिंह निवासी गण ग्राम प्रहलादपुर शामिल हैं l पुलिस ने मोके पर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, 500 लीटर लहान, नष्ट किया और शराब बनाने की भट्टी, पतीला, पाइप आदि सामान को जब्त किए हैं l छापेमारी में एस आई लक्ष्मण जोशी, का. अरविन्द, अनिल, गोविन्द शामिल रहे l