Haridwar News

चोरी की लोहे की प्लेट के साथ पीली पुल के पास से गिरफ्तार


चोरी के माल की 100% बरामदगी l
दिनांक 21.04.22 को वादी विपिन कुमार पुत्र हरीदास निवासी माजरी थाना कलियर जनपद हरिद्वार ने थाने आकर तहरीर दी कि वह एनएच 74 में उनकी कम्पनी निर्माणाधीन पुल में कार्य करती है तथा वह कंपनी में इंजीनियर का कार्य करते हैं पिछले 8-10 दिनों में पुल निर्माण में लगने वाली सेटरिंग जिसमें लोहे की प्लेट, जाली, पाईप आदि सामान अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 52/22 पंजीकृत किया गया एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के दिशा निर्देशन में माल मुल्जिमान की तलाश हेतु टीम गठित की गई, दौरानी तलाश तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए एवं कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो कल दिनांक 22.4.22 को अभियुक्त हिमांशु एवं गगन शर्मा को चोरी की लोहे की 03 z प्लेट के साथ पीली पुल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उन्होंने बताया कि वह यहां पर गार्ड का काम करते हैं तथा मौका पाकर प्लेट आदि सामान चोरी करके गेंडीखाता में स्थित मोविन कबाड़ी को बेच देते थे जिनकी निशानदेही पर मोबीन कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर उसकी कबाड़ की दुकान से चोरी का सामान बरामद किया गया अभियुक्त गणों को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा ।।

अभियुक्त

1- हिमांशु पुत्र धर्म सिंह निवासी विकास नगर,खतौली थाना रतनपुरी, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
2- गगन शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी गुजरहेडी, थाना तिताबी, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
3- मोबीन पुत्र रियाज़उद्दीन निवासी गांव मुंदरीकला, थाना- नागल, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 25
बरामद माल का विवरण
हिमांशु व गगन से बरामद लोहे की 03 बड़ी जेड प्लेट
अभियुक्त मोबीन (कबाडी)से बरामद
1-10 प्लेट लोहे की बड़ी लंबाई 4 फ़ीट चौडाई 2.5फ़ीट
2- 05 जाली बड़ी लंबाई 6 फ़ीट
3- 39 सरियों के टुकड़े लंबाई 2 से ढाई फीट
4- 04 लोहे के पाइप लंबाई 2 से 3 फीट
5- 01 एंगेल लंबाई 10 फीट
6- 04 छोटी प्लेटें लंबाई 4 फीट
बरामद माल की कीमत लगभग ₹150000 रुपए
पुलिस टीम
1 थानाध्यक्ष श्यामपुर
अनिल चौहान
2 चौकी इंचार्ज चंडीघाट si नवीन पुरोहित
3 कांस्टेबल राजेंद्र
4 कॉन्स्टेबल अजय
5 कॉन्स्टेबल रमेश
6 चालक मोहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *