Lkhsar news

प्रसव के बाद हुई महिला की मौत। परिजनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से लगाई इंसाफ की गुहार।

प्रसव के बाद हुई महिला की मौत। परिजनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से लगाई इंसाफ की गुहार।
लक्सर क्षेत्र के डोसनी गाँव निवासी प्रसव के समय मृतक महिला के पति भारत ने ग्रामीणों के साथ लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगाई है। डोसनी गाँव निवासी भारत ने बताया की (9 अप्रैल 2022) को उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो भारत अपनी पत्नी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा और उसे भर्ती कराया जिसके कुछ समय बाद उसकी पत्नी की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसकी पत्नी को दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहां पर उसकी पत्नी ने ऑपरेशन की बाद बच्चे को जन्म दिया था। भारत का आरोप है की इस बीच (10 अप्रैल 2022) को डॉक्टरों के लालच के चलते हॉस्पिटलों की अदला बदली के चलते उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। जिसका उनके द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल हॉस्पिटल गोवर्धनपुर रोड लक्सर के डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। मृतक महिला के पति भारत ने बताया की उनकी पत्नी की मौत के जिम्मेदार डॉक्टर की (10 से 12) दिन बीत जाने के बाद भी अब तक गिरफ्तारी ना होने का कारण जानने के लिए वह लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं। मृतक महिला के पति भारत ने डॉक्टर पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तार करने व अपनी मृतक पत्नी को इंसाफ दिलाने की गुहार लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी से लगाई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा की ऐसे हॉस्पिटल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर चलाकर उनको बदनाम किया जा रहा है। हॉस्पिटल में लापरवाही से महिला की मौत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा की महापुरुषों के नाम को बदनाम ना किया जाए और जिस हॉस्पिटल में महिला की मौत हुई है उस हॉस्पिटल का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल हॉस्पिटल से बदलकर कुछ और किया जाए।वही लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान के द्वारा पूरे मामले की जानकारी देते हुए निष्पक्ष जांच कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *