सिडकुल पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय रावली महदूद के पास से एक युवक को 11.28 ग्राम अवैध स्मैक एवं एक डिजिटल तराजू के साथ गिरफ्तार कर सबंधित धाराओं में वाद दायर कर जेल भेज दिया है l पकड़ा गया स्मैक तस्कर आदित्य कुमार पुत्र ब्रह्म सिंह मूल रूप से बिजनौर जिले के मदनपुरा थाना दीपा हिमापुर का रहने वाला है जो रावली महदूद में किराए के मकान में रहता था l