थाना बहादराबाद में नए एस ओ ने कार्यभार सँभालते ही क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आज थाना परिसर में थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीट रों को बुलाके परेड कराई और खा कि अगर किसी ने भी कोई गेरकानूनी काम किया अथवा थाने को कोई शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी l आज थाना क्षेत्र के 19 हिस्ट्रीशीटरों में से 16 उपस्थित रहे जबकि दो महिलाए बंदी गृह में बंद है और एक हिस्ट्रीशीटर अनुपस्थित रहा l थाना अध्यक्ष नीतीश शर्मा ने कहा कि अनुपस्थित हिस्ट्रीशीटर के सम्बन्ध में जानकारी जुताई जा रही है l
Related Articles
गैस प्लांट चौकी पुलिस ने एनबीडब्ल्यू से संबंधित वारंटी को किया गिरफतार
माननीय न्यायालय से प्राप्त एनबीडब्ल्यू से संबंधित वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है। जिसके क्रम में गैस प्लांट चौकी पुलिस ने एनबीडब्ल्यू से संबंधित वारंटी फूलमती, पत्नी नेत्रपाल निवासी सलेमपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। […]
दिव्यांग दिग्विजय सिंह ने 4140 किलोमीटर की रेस 76 घंटे में जीत कर कराया गिनीज बुक में नाम दर्ज ।
दिव्यांग दिग्विजय सिंह ने 4140 किलोमीटर की रेस 76 घंटे में जीत कर कराया गिनीज बुक में नाम दर्ज ।लक्सर आज श्री सीमेंट लिमिटेड परिसर में लक्सर क्षेत्र के दाबकी कला गांव निवासी होनहार/ जुझारू एवं दृढ़ निश्चय वाले दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु सम्मान समारोह […]
थाना बहादराबाद 13 ट्रकों के चालान काटे और 8 ट्रकों जो सीज़ कर दिया l
आगामी चार धाम यात्रा एवं विकेंड पर हरिद्वार में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए बहादराबाद पुलिस ने राज मार्ग पर खुले ट्रांसपोर्टेरों को सहयोग के लिए थाने बुलाया लेकिन कोई ट्रांसपोर्टर थाने नहीं गया l थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने देर साँझ छोटी नहर पटरी पर बेतरतीब खड़े ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही करते […]