सरकार की हर घर नल हर घर जल योजना में आज रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विधान सभा के गाँव खाला टीरा में पेयजल योजना का शुभारम्भ किया l एस अवसर पर उन्होंने कहा कि घाड का क्षेत्र होने के कारण यहां अपना हेंड पम्प लगाना भी बहुत खर्चीला है जिस कारण पेयजल की समस्या थी l लेकिन सरकार की योजना में हर घर को पेयजल मुहया कराया जा रहा है l अब यहां जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा l इस अवसर पर अधिशासी अभियंता मौ. मिसम, सहायक अभियंता मोहित जैन, नागेश राणा तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे l
Related Articles
विकास प्राधिकरण की टीम ने एक बार फिर शनिवार को भूपतवाला क्षेत्र में पास नक्शे से अलग निर्माण करने पर पांच मंजिला इमारत को सील कर शहर में पुनः हड़कम्प मचा दिया है।
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने एक बार फिर शनिवार को भूपतवाला क्षेत्र में पास नक्शे से अलग निर्माण करने पर पांच मंजिला इमारत को सील कर शहर में पुनः हड़कम्प मचा दिया है। यह जानकारी प्राधिकरण की टीम में मौजूद अधिकारियों ने देते हुए बताया कि सील की गयी इमारत का निर्माण नक्शे के […]
10.40 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लगातार पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है जिसके चलते चप्पे-चप्पे पर हो रही तलाशी एवं घेराबंदी के द्वारा नशे पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी चल रही है l इसी कड़ी में हरिद्वार ग्रामीण के पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादरपुर जट्ट निवासी एक […]
ग्रह कलेश के चलते डेढ़ साल के मासूम को नहर में लेकर कूदी महिला l
ग्रह कलेश के चलते डेढ़ साल के मासूम को नहर में लेकर कूदी महिला l बहादराबाद 22मई ( महिपाल ) बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने ग्रह कलेश के चलते अपने डेढ़ वर्ष के मासूम बच्चे के साथ नहर में छलांग लगा दी lराहगीरों की सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस और गोताखोरों की […]