पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर में खेत के रास्ते को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिये भेज दिया। रविवार की देर शाम बेडपुर चोक के पास दो पक्षो में खेत पर जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद हो गया।जिसमें दोनों पक्षो में गाली गलौच और मारपीट हो गई।मारपीट दो लोग घायल हए।मुक़र्रबपुर निवासी घायल मुर्तजा ने बताया कि बेड़पुर के कुछ लोगो का खेत पर जाने वाले सरकारी रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है।देर शाम उन्होंने मिलकर हमला कर घायल कर दिया है।थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया दो लोग घायल हुए हैं।घायलो को मेडिकल के लिये भेज दिया है।तहरीर आने पर करवाई जाएगी ।