हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कक्षा छह की नाबालिग छात्रा के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी गई है।
पता चला है कि आरोपियों ने छात्रा की अश्लील वीडियो भी बना ली। पूरे मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित भी उसी गांव के रहने वाले हैं।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी को 22 मार्च को गांव के ही नीनू और बाबी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
इतना ही नहीं आरोपितों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। इसके बाद से बालिका डरी-सहमी हुई थी। कई बार उन्होंने उससे पूछने की कोशिश की। लेकिन, वह कुछ भी बात नहीं बता रही थी। दो दिन पहले ही नाबालिक बच्ची ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। यहां तक कि आरोपियों ने उसको जान से मारने की भी धमकी दी है।
वहीं पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लड़की का मेडिकल कराया है। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी गई है।