भगवानपुर कोतवाली पुलिस ने ट्रक चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने ट्रक और उसमें भरी चोकर की बोरियों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल ने भगवानपुर थाने में ट्रक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 24 अप्रैल की शाम को भगवानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरस्वती विद्या मंदिर इमली रोड के नजदीक से चोकर से भरे ट्रक को चोरी कर लिया गया था।
इस संबंध में ट्रक मालिक श्रवण कुमार की ओर दो लोगों दिनेश पुत्र अतर सिंह निवासी कृष्णा नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद गौरव पुत्र भोपाल सिंह निवासी ठाकुरद्वार थाना सूरज नगर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ ट्रक माल सहित चोरी करने की तहरीर दी थी। इस संबंध में पुलिस ने चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया था घटना के खुलासे करने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया पुलिस ने सभी चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान किया चेकिंग के दौरान पुलिस ने खानपुर चौक से चोरी किए गए ट्रक को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया जिसमें पुलिस में ट्रक में बैठे दिनेश व गौरव को पकड़ लिया व साथ ट्रक के माल को भी बरामद कर लिया। पूछताछ में पकड़े दोनों आरोपियों में से दिनेश में बताया कि किसान भगवानपुर में स्थित पंजाबी ढाबे पर काम करने वाले गौरव से हुई थी चुकी कई बार मेरे द्वारा खाना खाने के लिए गौरव के ढाबे पर आना जाना लगा रहता था। अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर हम दोनों ने मिलकर इस ट्रक को चोरी करने की योजना बनाई योजना के अनुसार जब यह ट्रक सरस्वती विद्या मंदिर के पास ईमली रोड पर खड़ा था तो हम दोनों ने चुपचाप आकार माल सहित चोरी कर लिया जिसे हम दोनों बेचने के लिए ले जाए थे रास्ते में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। ट्रक और बरामद माल की कीमत करीब 45 लाख बताई गई है।पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, हेडकांस्टेबल युवराज सिंह, कांस्टेबल रवि दत्त, सुधीर चौधरी व लाल सिंह मौजूद रहे।