हरिद्वार आगामी त्यौहार ईद को देखते हुए पुलिस महकमा अलर्ट मोड़ पर है l पुलिस थाने चोकियो पर मोजीज लोगों के साथ बैठाके कर त्यौहार को शांति से मनाए जाने कि अपील कर रही है l हाल ही में भगवानपुर में दो सम्प्र्दायो के बीच हुवे बवाल से पुलिस पर सवालिया निसान लग रहे हैं जिस कारण पुलिस अब कोई ऐसा कदम उठाना नहीं चाहती जिससे आपसी सदभावना को ठेस पहुचे यही कारण हैं कि पुलिस मोजिज लोगों से लगातार संपर्क करने में जुटी हैं विशेष कर उन स्थानों पर जहाँ मिश्रित समुदाय निवास करते हैं l इसी क्रम में बीती सांय पथरी पुलिस ने फेरुपुर इंटर कालेज में ग्राम घिसुपुरा, धनपुरा के मोजिज लोगों की बैठल आयोजित की जिसमे उन्हें त्यौहार को शांति से मनाए जाने को कहाँ गया l बैठक में मौजूद लोगों ने पुलिस को आश्वासन दिया कि त्यौहार पर किसी भी तरह से आपसी प्रेम व सद्भाव को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा l
Related Articles
नहर में रॉयल एनफील्ड सहित गिरा कनखल का व्यापारी
रिपोर्ट महिपाल l कनखल की रामदेव की पुलिया के पास नहर में रॉयल एनफील्ड सहित गिरा कनखल का व्यापारी lथाना कनखल क्षेत्र में रामदेव की पुलिया के पास नहर में आज बड़ा हादसा होने से बच गया। जब कनखल का व्यापारी अपने साथी के साथ रॉयल एनफील्ड बाइक सहित नहर में गिर गया, दोनों को […]
आज नारसन बॉर्डर पर बनी राज्य कर जांच चौकी का वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया।
आज नारसन बॉर्डर पर बनी राज्य कर जांच चौकी का वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया। मौके पर कई खामियां पाई गई, जिसका उन्होंने राज्य कर के शीर्ष अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।वित्त मंत्री अग्रवाल नारसन बॉर्डर पर बनी राज्यकर जांच चौकी पहुंचे। यहां सेल टैक्स ऑफिसर जगदीश जोशी कार्यरत मिले, […]
रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा उनके निर्देश पर रिकार्ड समय में विकसित किये गये शंकराचार्य चौक स्थित पार्क का निरीक्षण किया।
हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बुधवार को हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा उनके निर्देश पर रिकार्ड समय में विकसित किये गये शंकराचार्य चौक स्थित पार्क का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि शंकराचार्य चौक हरिद्वार का इण्ट्री प्वाइण्ट है। यह स्थल पहले कूड़ा घर बना हुआ था, हमने इसको पार्क के […]