थाना बहादराबाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया है l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि राकेश पुत्र कुशल सिंह निवासी ग्राम शांतरशा जिसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धाराओं 323,527,452,504,506 में मुक़दमे दर्ज़ हैं, दूसरे नीतू पुत्र प्टेम निवासी उपरोक्त जिसके खिलाफ 323,427,452,504,506 तथा उस्मान पुत्र नसीम निवासी कलियर जिसके खिलाफ धारा 379 411,134 में मुक़दमे दर्ज़ हैं को बीती रात गिरफ्तार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है l
गिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक अकरम अहमद, हेमदत्त भारद्वाज़, का, दिनेश चौहान, अंकित कुमार, बारूदत्त जोशी, सचिन कुमार शामिल रहे l