बाहदराबाद के गाँव दादूपुर में धर्मेन्द्र कुँअर के घर में मगरमछ घुसने से गाँव में अफरातफरी मच गई l मगरमच्छ के घर में घुसे होने कि सूचना धर्मेन्द्र कि पत्नि को लगी जिसने मगरमच्छ देखते हो शोर मचा दिया l शोर सुनकर आस पास के लोग मगरमच्छ को देखने के लिए धर्मेन्द्र के घर के बाहर एकत्रित हो गए l जिसको सूचना वन विभाग को डी गई l सूचना पर वन दरोगा महाराणा प्रताप आपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मगरमछ को घर से बाहर निकाल कर उसे पकाने में कामयाबी पाई l विभाग के ओ पी सिंह ने बताया कि लगभग 40 किलो का मगरमछ पकड़ा गया हैं जो पास में बह रही छोटी नहर से खाने की तलाश में गाँव में घुस आया होगा जिसे पकड़ कर बन गंगा में छोड़ा जा रहा है l रेस्क्यू टीम में वन विभाग के तालिब अली, संतन सिंह शामिल रहे l
Related Articles
गोकसी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बहादराबाद 25 मई ( महिपाल ) लम्बे समय से गोकसी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l पुलिस ने बताया कि बढेड़ी राजपूताना निवासी दानिस पुत्र महबूब गोकसी मामले में आरोपी था जिसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था लेकिन वह […]
जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक अधिकारियो को लेकर मोके पर पहुचे l
जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक अधिकारियो को लेकर मोके पर पहुचे lबहादराबाद ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बहादराबाद अलीपुर मार्ग पर हो रहे सड़क और पुलिया निर्माण कार्य में विलम्ब से नाराज स्थानीय निवासियों ने विधायक को मौके पर बुलाया । विधायक रवि बहादुर अपने साथ पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से […]
किशनपुर निवासी समाज सेवी अमित कीमर पुत्र ओमीचंद ने उप जिलाधिकारी को पत्र लिखा
रिपोर्ट महीपाल शर्मा बहादाराबाद रोहालकी किशनपुर निवासी समाज सेवी अमित कीमर पुत्र ओमीचंद ने उप जिलाधिकारी को पत्र लिख कर आगामी 1 अप्रैल से बहादराबाद से रोहालकी जाने वाली सडक की मरम्मत न कराए जाने पर अमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है l उल्लेखनीय है कि बहदारबाद से रोहालकी किशनपुर को जोड़ने वाली […]