रिपोर्ट नौशाद अली
आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट का कक्षा 6, 7 ,8 ,9 और 11 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया वार्षिक परीक्षा फल घोषित करने के अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने विद्यालय में प्रथम द्वितीय और तृतीय आए छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन में भी प्रथम आना चाहिए अनुशासन शिक्षा का पहला पाठ है उन्होंने कहा कि कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए हमें मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना चाहिए और 2 गज की दूरी भी बनाकर रखें
इस अवसर पर विकास कुमार अनुपमा चौहान अमित कुमार सतीश शास्त्री अजय यादव अरुण यादव बीर सिंह अभिषेक यादव सुभाष चौहान शहीद अली आदि अध्यापक उपस्थित रहे कक्षा 6 में कुणाल प्रथम देवांशी दूसरे और कनिका तृतीय रही कक्षा 7 में मैताली प्रथम कमल दूसरे और अनिकेत तीसरे स्थान पर रहे कक्षा 8 में सादिया प्रथम सिफा दूसरे और खुशी नौटियाल तीसरे स्थान पर रही कक्षा 9 में नंदनी प्रथम असमिया दूसरे और मुस्कान तीसरे स्थान पर रहे कक्षा 11 में अर्पित कुमार प्रथम शिवानी दूसरे स्थान पर और चंद किरण तीसरे स्थान पर रहे