Haridwar News

किसान भागीदारी प्राथमिकता के जनपद स्वीकृत मेला आयोजित l

किसान भागीदारी प्राथमिकता के जनपद स्वीकृत मेला आयोजित l

पंचायती राज दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा कृषकों के भारत सरकार द्वा रा संचालित समस्त योजनाओं से सम्बन्धित जागरूकता एवं कृषकों के आपके असर बढ़ाने हेतु 24 अप्रैल से 01: मई तक किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी चलाया जा रहा है। जिसके में दिनांक 20.04-2002 को मृदा परीक्षण प्रयोगशाला बहाराबाद के प्रांगण में एक दिवसीय जनपद स्तरीय कृषक मेले का आयोजन कृषि विभाग हरिद्वार एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, धनौरी द्वारा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता रानीपुर आदेश चौहान द्वारा की गयी। इस मेले की मुख्य थीम प्राकृतिक खेती पद्धति रही प्राकृतिक खती के समय में पंतजलि जैविक शोध संस्थान के वैज्ञानिक डॉ० आपके शुक्ला एवं वी० [वैज्ञानिक डॉ० योगेन्द्रद्वारा कृषकों को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से समझाया गया। साथ ही सर्ग संस्था द्वारा जीवामृत बनाने की प्रक्रिया का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया।

मेले में जनपद के समस्त विकासखण्ड एवं दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से 500 से अधिक कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त मेले में मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी द्वारा कृषकों को किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि ऐसे समस्त कृषक जो पी०एम० किसान सम्मान निधि के पात्र है तथा किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित रह गये है ऐसे कृषक इस अभियान अन्तर्गत अपने कं०सी०सी० सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर बनवा सकते है। साथ ही पीएएम) किसान का लाभ ले रहे समस्त कृषकों द्वारा अनिवार्य रूप से 31 मई 2022 तक निकटवर्ती जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पी०एम० किसान का ई-केवाईसीय सत्यापन करा लें। मेले का मुख्य आकर्षण कृषि एवं रेखीय विभागों उद्यान, पशुपालन, डेयरी मत्स्य, रेशम फसल बीमा, बैंक, नाबार्ड, एनआर०एस०एम०. कृषि विज्ञान केन्द्र, गन्ना, मण्डी, उरेडा, महिन्द्रा कृषि आई०टी०, जैविक संस्था सर्ग एवं उरेडा सुसज्जित स्टाल रहे। मेले उन्नत कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें मुख्य आकर्षण का केन्द्र सुगरकेन प्लाटर हा मेले के माध्यम से दूर-दराज से आये कृषकों हेतु खरीफ गोष्ठी के माध्यम से कृषक वैज्ञानिक संवाद कराया गया। जिसमे के०वी०के प्रभारी पुरुषोतन द्वारा खरीफ की फसलों हेतु सत्य कियाओं तथा धान की वैज्ञानिक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही के०पी०के० वैज्ञानिक डॉ0 दीप्ति द्वारा खरीफ फसलों के कीट एवं रोग प्रबन्धन के बारे में बताते हुए जैविक विधि द्वारा समेकित कीट प्रबन्धन पर कृषकों को उदाहरण के माध्यम से बताया गया एवं डॉ० विनोद द्वारा धान एवं उर्द फसल की नयी प्रजातियों, नयी तकनीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं कृषकों की समस्याओं का समाधान किया गया। एफआई०सी० के प्रतिनिधि द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में कृषकों को जानकारी देते हुए बताया गया कि खरीफ की फसल धान हेतु कृषक बन्धु 1716:00 रू0 प्रति हेक्टेयर दर से अपने निकटवर्ती जन सेवा केन्द्र के माध्यम से

धान फसल का बीमा 15.07.2022 तक करा सकते है। लीड बैंक अधिकारी श्री संजय संत द्वारा बताया गया कि अभियान अन्तर्गत 01.05.2022 तक पी०एम० किसान योजना के पंचित कृषकों का फसल उत्पादन पशुपालन मत्स्य पालन आदि हेतु नया किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जायेगा। जिस हेतु कृषक बन्धु अपने सम्बन्धित बैंक शाखाओं से सम्पर्क कर बनवा सकते अन्य कृथक भी जो अपनी क०सी०सी० लिमिट बढ़ाना चाहते है फसल उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि शामिल करते हुए अपनी बैंक शाखाओं से अभियान अन्तर्गत बढ़वा सकते हैं। इफको के क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा नेनो यूरिया के प्रयोग लाभ आदि के बारे में कृषकों को बताया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक श्री आदेश चौहान द्वारा किसान मागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान अन्तर्गत कृषकों को संबोधित करते हुए सतत् एवं टिकाऊ खेती पर जोर देते हुए कृषकों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती अपनाने को प्रेरित किया। जिससे मनुष्य पर बीमारियों का प्रभाव कम हो साथ ही मृदा उरता में वृद्धि हो सके। उक्त मेले के माध्यम से विधायक श्री चौहान द्वारा उपस्थित समस्त कृषि एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों निर्देशित किया गया कि समस्त विभाग आपसी समन्वय एवं पूरी शक्ति के साथ किसानों के विकास में अपना योगदान दें। विभाग की कस्टम हायरिंग योजना अन्तर्गत दो समूहों को प्रमाण पत्र भी वितरीत किये गये ।

मेले में डीडीएम नावाई अखिलेश बराल, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सोमाश कुमार गुप्ता संजय अग्रवाल, आतमा योजना डी०प०० योगेन्द्र राठी, विकासखण्ड प्रभारी श्री बीर सिंह शेरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *