manglor news

गौकशी के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार-

गौकशी के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार-नगला कोयल गांव में सड़क पर बरामद हुआ था गाय का कटा सर l

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नगला कोयल गांव में सड़क पर गाय का कटा हुआ सर मिलने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नगला कोयल गांव में मंगलवार को सड़क पर गाय का कटा हुआ सिर बरामद हुआ था जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है अब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम चांदमियां पुत्र शकील अहमद निवासी मोहल्ला बाहर किला मंगलौर, सादिक पुत्र दिलदार निवासी नगला कोयल, सादिक पुत्र दिलशाद निवासी नगला कोयल बताए गए हैं। पुलिस पोस्ता का पता लगाएं कि तीनों आरोपियों ने खेतों में गौकसी की थी और गाय का कटा हुआ सर वहीं पर छोड़ दिया था जोकि जंगली जानवर और कुत्ते आदि खींचकर सड़क तक ले आये। पुलिस ने आरोपियों के पास से चमकीली रस्सी और छुरी बरामद की है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक ब्रजपाल सिंह, मनोज कठैत, कॉन्स्टेबल जवाहर और सोमन सिंह शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *