रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
अपनी पत्नि को तमंचे से फायर कर डरना भारी पड़ गया l पुलिस ने अवैध तमंचा रखने पर आर्म एक्ट में किया मुकदमा दर्ज़ l
मामला ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुमानीवाला श्यामपुर का है। जहा एक महिला को उसके ही पति ने तमंचा दिखा कर ओर दो फायर कर डराया। ओर महिला के साथ उसका चार साल का बेटा भी रह रहा था। जिसके बाद महिला ने पुलिस को कॉल की ओर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी अजय शाह को दबोच लिया। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अजय शाह और उसकी पत्नी का पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसकी सुनवाई माननीय न्यायालय में चल रही है ओर बताया कि लक्ष्मी शाह का पति अजय शाह एक तमंचा लेकर उसको डराने के लिए घर में घुसा है व फायर कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था। जब पुलिस सामने ओर गई तो ग्रिल खुलने की आवाज के साथ आरोपी बाहर आकर भागने लगा तो तेजी व फुर्ती से पुलिस टीम के द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़कर जामा तलाशी ली गई तो इसके पास से एक अवैध देसी तमंचा वह दो खोखा कारतूस बरामद हुए। बिना लाइसेंस अवैध देसी तमंचा रखने पर अभियुक्त को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।