वादी मनोज कुमार पुत्र सुक्कड़ सिंह निवासी लालपुर ने थाना खानपुर में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरो ने उसका बजाज ct 100 स्कूटर देसी शराब ठेके लालपुर के पास से चोरी कर लिया है l पीड़ित कि तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर चोरो कि तलाश शुरू कर दी l पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो को खांगला l आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोर स्कूटर को बेचने कि फिराक में हैं l मुखबिर कि सूचना पर पुलिस ने महेशरा तिराहे के पास से एक चोर को चोरी के स्कूटर के साथ गिरफ्तार कर लिया l पूछताछ में उसने बताया कि आपने दो ओर साथियो के साथ मिल कर उन्होंने स्कूटर चोरी किया था l पकडे गए चोर का नंविशाल पुत्र जोगेंद्र निवासी नगला इमरती थाना सिविल लाईन रुड़की हैं l उसके दो साथियों शुभम पुत्र तेजपाल, आदेश पुत्र मुन्ना निवासी नगला इमरती तजाना सिविल लाईन रुड़की को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है l