Haridwar News

नेशनल हाईवे पर रोड एक्सीडेंट की बढ़ती हुई घटनाओं को मद्देनजर कुछ कट कब बंद किए


नेशनल हाईवे पर रोड एक्सीडेंट की बढ़ती हुई घटनाओं एवं आगामी यात्रा सीजन के दृष्टिगत नवनियुक्त एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा द्वारा विगत कुछ दिनों से थाना क्षेत्रान्तर्गत गुजर रहे NH-58 का बारीकी से निरीक्षण करने उपरांत कुछ कट को बंद किए जाने हेतु NHAI के इंसीडेंट मैनेजर अतुल शर्मा से कुछ दौर की टेलीफोनिक वार्ता उपरांत उनको थाने बुलाकर लंबा विचार-विमर्श किया। जिसमें शर्मा द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा पहले कुछ कट्स को बंद किया गया था परंतु समय-बेसमय स्थानीय स्तर से उन कट्स को खोल दिया जाता है। जिससे कट्स बंद करने का कोई विशेष फायदा नहीं हो पाता है। जिस पर थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा एवं इंसीडेंट मैनेजर NHAI अतुल शर्मा और अजय प्रताप आदि द्वारा पुन: एनएच-58 का भौतिक निरीक्षण करते हुए दुर्घटना को बढ़ावा देने वाले खतरनाक कट्स को आज पूर्ण रुप से हमेशा के लिए बंद करवा दिया गया है। वहीं थानाध्य बहादराबाद नितेश शर्मा द्वारा बताया गया कि इस संबंध में हमने लोगों से मौखिक अपील की है कि नेशनल हाईवे के निर्धारित रास्ते पर ही चलें, बीच में से कोई कट लगाने का प्रयास न करें। और जो उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इब्राहिमपुर मोड़, अलीपुर तिराहा, रिसर्च सेंटर पतंजलि योगपीठ, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप बढेडी राजपूतान के पास के गलत तरीके से खोले गए कटों को हमेशा केेे लिए बंद किया गया है। इस अवसर पर बहादराबाद पुलिस के अतिरिक्त अतुल शर्मा अजय प्रताप विपिन तोमर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *