Haridwar News

डिप्रेशन का शिकार हुए युवक ने लगाई फांसी

आज दिनांक 27/6/22 को थाना हाजा को जरिए 112 काॅलर जयवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली है सूचना पर थाना पुलिस द्वारा मौके पर मोहल्ला चाकलान पहुंची जहां पर एक व्यक्ति छत पर लगी जाली पर नायलोन की चुन्नी के सहारे लटका हुआ था जिसको स्थानीय व्यक्तियों और पुलिसकर्मियों की सहायता से नीचे उतारा गया I यह व्यक्ति हर्ष राम उर्फ सुनील पुत्र मोहन राम निवासी मेलठा थाना थराली चमोली उम्र 27 वर्ष पुराना इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित फॉरेस्ट हिल होटल में काम करता था I आज प्रातः अपने घर पर मानसिक रूप से परेशान होकर काल कर रहा था कि मै आत्महत्या कर लूंगा जिसको उसकी बहन के पति समझाबुझा कर अपने साथ मौहल्ला चाकलन मे अपने किराये के कमरे पर ले आये थे । शाम के समय मृतक की बहन बच्चो के साथ बाहर जाने पर मौका देखकर फांसी लगा ली । नावक्त होने के कारण पंचायतनामा मूर्तिव नही किया जा सका । मृतक के शव को मारर्चरी दाखिल किया गया । वाद पोस्टमार्टम अग्रिम कार्यवाही अकब से की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *