सीओ रूडकी के नेतृत्व में सिविल लाइन और गंगनहर कोतवाली व कलियर पुलिस की सयुक्त टीम ने कलियर और आसपास के क्षेत्रों में श्रमिकों, किरायदारों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया।जिसमें मकान स्वामियो और बाहरी लोगों के चलान किये गए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बृहस्पतिवार को सीओ रूडकी विवेक कुमार के नेतृत्व में सिविल लाईन कोतवाली प्रभारी दवेंद्र चौहान,गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐष्वर्य पाल और कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के साथ मिलकर कलियर में हज हॉउस रोड,अब्दाल शाह बस्ती ,नई बस्ती मुक़र्रबपुर, धनौरी रोड ,रूडकी रोड और टंकी चौक के पास झुग्गी झोपड़ियों में बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया।सीओ रूडकी विवेक कुमार ने बताया कि कलियर और आसपास के क्षेत्रों में फोर्स के साथ मिलकर घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है।जिन मकान मालिकों ने अपने अपने किरदारों का सत्यापन नही करवाया होगा उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा है।बाहर से आने वाले ठेली-रेहड़ी व मजदूरों और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों का भी सत्यापन किया जा रहा है।इसके लिए उनके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज जांचे जा रहे हैं।जिसके पास दस्तावेज नही पाए जा रहे है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस दौरान एसआई गिरीश चंद,एसआई दवेंद्र चौहान, शिवानी नेगी कांस्टेबल संदीप कुमार विपिन चंद्र, संजय पाल, एलआईयू प्रभारी कलियर भूपेंद्र मेहता,एसआई नरेश गंगवार, अमित गिरी आदि शामिल रहे हैं।