थाना बहादराबाद क्षेत्र गार्डन कालोनी स्थित कोठी में अचानक आग लगने से सारा सामन जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना fcमिलते ही कालोनी में अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार सिचाई विभाग की रिसर्च कालोनी स्थित गार्डन कालोनी बहादराबाद की एक कोठी में सलमा जहाँ रहती है। जोकि सिचाई विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत है। और उसका पति बीएचईएल में नोकरी करता है। उसने कोठी में अपना एक ऑफिस बना हुआ है। शनिवार को उसका पति बीएचईएल में गया था और वह ऑफिस में अपना कार्य कर रही थी उस समय वहाँ पर रख्खा इंवेटर में अचानक धमाका हुआ। धमाका होते ही बिजली फिटिंग में आग फेल गई । आग लगते ही सलमा जहाँ कमरे से बाहर निकली और चिल्लाई लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये। देखते देखते ही आग सभी कमरो में फेल गई। लोगो ने कोठी में रख्खे गैस स्लेंडरो को बाहर निकाला। लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया । आग पर काबू न होते देख कण्ट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची । अग्निशमन ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तब सारा सामान जलकर राख हो गया।