Haridwar News

थाना बहादराबाद चार गैर जमानतियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

बहादराबाद 1 मई ( महिपाल ) थाना बहादराबाद पुलिस ने लम्बे समय से माननीय न्यायालय से अनुपस्थित चल रहे 4 गैर जमानतियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है l
गिरफ्तार किए गए वारंटियों में महबूब पुत्र नियाज़, अयूब पुत्र नियाज़ निवासी ग्राम बोडा हेड़ी, विक्की पुत्र मेघराज़ एवं मन सिंह पुत्र आशाराम निवासीगण रोहालकी किशनपुर शामिल हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *