आगामी चार धाम यात्रा एवं विकेंड पर हरिद्वार में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए बहादराबाद पुलिस ने राज मार्ग पर खुले ट्रांसपोर्टेरों को सहयोग के लिए थाने बुलाया लेकिन कोई ट्रांसपोर्टर थाने नहीं गया l थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने देर साँझ छोटी नहर पटरी पर बेतरतीब खड़े ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 13 ट्रकों के चालान का टे और 8 ट्रकों जो सीज़ कर दिया l थाना अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसपोर्टेरों को चेतावनी दी गई थी कि वें अपने वाहनों को सरकारी पार्किंग में ही खड़े करें लेकिन ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर आपने वाहनों को नहर पटरी और सडक के किनारे खड़ा करने से बाज़ नहीं आ रहे है इस लिए इनके खिलाफ कार्यवाही जरुरी हो गई थी जिसे अमल में लाया गया है l आगे भी कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी l उन्होंने कहाँ कि शनिवार व रविवार को यहां सिडकुल से निकलने वाले वाहनों और छोटी गाड़ियों को रोक कर खड़ा कराया जाएगा जिससे हरिद्वार कि यातायात व्यवस्था सुचारु रह सके l
Related Articles
उपनल कर्मचारियों ने की विधायक से नौकरी से ना हटाने की मांग
उपनल कर्मचारियों ने की विधायक से नौकरी से ना हटाने की मांगलक्सर आज उपनल कर्मचारी खानपुर विधायक उमेश शर्मा के दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे उपनल कर्मचारियों के द्वारा भरे मन से एक ज्ञापन खानपुर विधायक उमेश कुमार को सौंपा उपनल कर्मचारी गौरव कुमार ने बताया कि हमें सरकार के द्वारा ₹12000 प्रति माह […]
राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का शुभारंभ ।
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का शुभारंभ । आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड मध्यान भोजन योजना द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना” के अन्तर्गत छात्रों को आँचल सुगंधित मीठा स्किम्ड दूध का वितरण प्रारंभ किया गया ।इस अवसर […]
एक ठग को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
यूटूब चैनल से लड़कियों को नौकरी का लालच देकर उनके साथ धोकाधड़ी करने वाले ठग को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की lएस पी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कोतवाली नगर पत्रकारों को बताया की चार दिन पूर्व उत्तरकाशी निवासी एक लड़की ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी का […]