Haridwar News

थाना बहादराबाद 13 ट्रकों के चालान काटे और 8 ट्रकों जो सीज़ कर दिया l

आगामी चार धाम यात्रा एवं विकेंड पर हरिद्वार में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए बहादराबाद पुलिस ने राज मार्ग पर खुले ट्रांसपोर्टेरों को सहयोग के लिए थाने बुलाया लेकिन कोई ट्रांसपोर्टर थाने नहीं गया l थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने देर साँझ छोटी नहर पटरी पर बेतरतीब खड़े ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 13 ट्रकों के चालान का टे और 8 ट्रकों जो सीज़ कर दिया l थाना अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसपोर्टेरों को चेतावनी दी गई थी कि वें अपने वाहनों को सरकारी पार्किंग में ही खड़े करें लेकिन ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर आपने वाहनों को नहर पटरी और सडक के किनारे खड़ा करने से बाज़ नहीं आ रहे है इस लिए इनके खिलाफ कार्यवाही जरुरी हो गई थी जिसे अमल में लाया गया है l आगे भी कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी l उन्होंने कहाँ कि शनिवार व रविवार को यहां सिडकुल से निकलने वाले वाहनों और छोटी गाड़ियों को रोक कर खड़ा कराया जाएगा जिससे हरिद्वार कि यातायात व्यवस्था सुचारु रह सके l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *