रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
हरिद्वार के मंगलोर में आज ईद की नमाज़ ईदगाह में न हो कर स्कूल के प्रांगण में आता की गई कारण यह रहा कि ईदगाह के निकट बह रहे सिचाई विभाग के नाले का बंधा टूटने से उसका पानी ईदगाह में भर गया जिस कारण लोगों को ईदगाह में नमाज़ आता नहीं कि जा सकी l लोगों ने भाईचारे का परिचय देते हुए ईद कि नमाज़ को स्कूल के प्रांगण में आता कि और एक दूसरे को गले लगा कर बधाई दी l दो साल कोरोना महामारी के कारण ईदगाहो में नामज़ आता नहीं कि जा रही थी इस बार जनता को उम्मीद थी कि ईद कि नमाज़ ईदगाह में आता करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया l हालांकि प्रसाशन ने ईदगाह में भरे पानी को निकलने का काफ़ी प्रयास किया और टूटे तटबंध को जेसीबी कि सहायता से ठीक किया लेकिन पानी अधिक भरने से उसे जल्दी नहीं निकला जा सका l