पाराशर एजुकेशनल एकेडमी सुभाषगढ़ में एकेडमी के 12 वे वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को 2021-2022 के एकेडेमिक अवॉर्ड व एनुअल अवॉर्ड दिए गए ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री वीरेन्द्र सिंह व श्रीमती रविंद्र राठौर के द्वारा श्री उत्तम सिंह , श्री नवनीत पराशर के सहयोग से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।
कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चो ने भी अपने कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में एकेडमिक अवॉर्ड पाने वाले बच्चों में केजी कक्षा में प्रथम प्रीति शर्मा , द्वितीय एकम जोत सिंह, तथा तृतीय माही शर्मा रहे , एलकेजी में प्रथम आराध्या शर्मा , द्वितीय लक्ष्य नेगी तथा तृतीय देवांश शर्मा रहे । यूकेजी में प्रथम कनिका शर्मा , द्वितीय सानवी रावत तथा तृतीय आरव रावत रहे । कक्षा एक में प्रथम सेजल शर्मा , द्वितीय उदय शर्मा तथा तृतीय स्थान पर आदित्यशर्मा रहे । कक्षा दो में प्रथम स्पर्श पराशर , द्वितीय मिष्ठी नेगी तथा तृतीय आयुष गर्ग रहे । कक्षा तीन में प्रथम सहज दीप सिंह द्वितीय अंश रावत रहे । कक्षा चार में प्रथम समर्थ द्वितीय आदिश तथा तृतीय फिरोज रहे । कक्षा पांच में प्रथम सृष्टि शर्मा , द्वितीय खुशाल शर्मा , तथा तृतीय अंशिका रावत रहे । कक्षा छः में प्रथम उर्वशी शर्मा द्वितीय भार्गवी शर्मा तथा तृतीय दीक्षा शर्मा रहे । कक्षा सात में प्रथम हरमन दीप सिंह द्वितीय मुस्कान शर्मा तथा तृतीय आदित्य रावत रहे । कक्षा आठ में प्रथम स्थान पीयूष का रहा । कक्षा नौ में प्रथम निशा रावत , द्वितीय सौरभ रावत तथा तृतीय खुशी सूदन रहे।
वहीं एनुअल अवॉर्ड पाने वाले वालों में बेस्ट यूनिफॉर्म ऑफ़ द इयर फिरोज , बेस्ट हैंडराइटिंग ऑफ द ईयर पीयूष शर्मा , बेस्ट गार्डियंस ऑफ़ द ईयर _ गार्डियन ऑफ़ आदिश , मोस्ट एक्टिव स्टुडेंट ऑफ द ईयर आदित्य रावत तथा एक्डेमी का सबसे बड़ा अवॉर्ड स्टूडेंट ऑफ द इयर हरमन दीप सिंह के नाम रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वालो में प्लाजो २ पर मुस्कान तथा सृष्टि, मॉडर्न कुमाऊं पर अंशिका रावत , तेरी जट्टी पर नवनीत कौर , बिजली बिजली पर कनिका , जंक्शन पर सहज दीप सिंह, स्कूल चले हम पर प्री प्राइमरी के बच्चे अगम, अदिति , एकम , माही , युवराज , देवांश, सानवी, आरव , अर्पिता , देवांश 2,आराध्या शर्मा , अंश शर्मा रहे , मुल्तान पर निशा रावत व खुशी शर्मा , गुलाबी पग पर उर्वशी शर्मा , हेराफेरी मैशअप एक्ट पर सौरभ, पीयूष, अनिरुद्ध , आयुष ,अंश तथा आदित्य रावत रहे ,जोगरा तारा पर स्पर्श पराशर , दिव्यांशी, गुरकीरत, सेजल, आरुषि , गौरी रहे । हरमन दीप सिंह के भांगड़ा ने जहा समा बांध दिया वही निशा रावत ने ऐ गिरी नंदिनी पर क्लासिकल नृत्य कर सबका मन मोह लिया ।
एकेडमी में हुई राइड फोर फिट 2 के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया । प्रथम स्थान पर रहे अभिजीत को 3100 रुपए ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट मिला, द्वितीय स्थान वाले मनीष को 2100 रुपए , ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट मिला तृतीय स्थान पर रहे शिवम नाथ को 1100 रुपए , ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट मिला। अन्य सभी प्रिभागियो को सर्टिफिकेट दिया गया कुल 14 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया था जिनमे मुस्कान , सौरभ , आदित्य, वंश , विराज, श्रेय , अभिषेक दक्ष , निक्की सिंह, आशीष शर्मा तथा आदित्य नौटियाल रहे । रेस में इकलौती लड़की मुस्कान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
सभी मुख्य अतिथिओ ने कार्यक्रम की प्रशंसा कर सबका उत्साह बढ़ाया।
श्रीमती रविंद्र कौर राठौर कहा की बच्चो का उत्साह देखते हुए जल्द से जल्द बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाने के वादे पर कार्य करेंगी। अकेडमी संरक्षक श्री वीरेंद्र सिंह जी ने बच्चो की प्रतिभा को देखते हुए माइक्रोस्कोप दिया तथा सम्पूर्ण स्टाफ को एकेडमी के 12 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी।
एकेडमी मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अश्वनी पाराशर ने सभी मुख्य अतिथियों को उपहार व उनके कीमती पलो के लिए धन्यवाद दिया तथा अभिभावक व बच्चो को भी बारह वर्ष पूर्ण होने पर बधाई व धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति शर्मा, निशा शर्मा, आरती शर्मा , तौकीर राव, यश शर्मा , अनमोल पाराशर , वंश शर्मा ,श्रीमती एकता रानी , श्रीमती पुष्पा शर्मा , श्रीमती सुदेश रानी, श्रीमती नीना शर्मा , कीर्ति शर्मा , तथा शौकीन खान का अतुलनीय सहयोग रहा ।