प्रकाशनार्थ ( रोशनाबाद – हरिद्वार ) पुराना ग्रेड पे बहाली को सेवा दल का प्रदर्शन :- राज्य पुलिस कर्मियों का पुराना ग्रेड पे बहाल कराए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी के नेतृत्व में कांग्रेस सेवा दल की ओर से सेवादल पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय रोशनाबाद में प्रदर्शन कर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम हरिद्वार के जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन पत्र प्रेषित करना चाहा तो मामला बिगड़ गया क्योंकि जिला मुख्यालय पर कोई अधिकारी तैनात नही था और श्रीमति नूपुर शर्मा ने ज्ञापन पत्र एडीएम साहब को देने के लिये बोल दिया था जबकि एडीएम साहब रुड़की में मौजूद है , किसी बाबू ने भी राज्य पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे के संबंध में सेवा दल का ज्ञापन नही लिया जिस कारण सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष का पारा चढ़ गया और कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम एवम सीएम के विरुद्ध नारे बाजी होने लगी , रस्तौगी ने कहा कि भाजपा की नही किसी ठेकेदार की सरकार हैं जो अधिकारी इतने लापरवाह हैं, रस्तौगी ने कहा जिला मुख्यालय से सभी अधिकारियों की फरारी के मामले को देश के लोक प्रिय प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा जरूरी हुआ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी आयोजित किया जाएगा पूरे प्रकरण की जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा , प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव , ज़ोन प्रभारी डॉ अमरजीत सिंह को दे दी गई है, इस अवसर पर राजेश रस्तोगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस कर्मियों का पुराना ग्रेड पे बहाल कराए जाने के संबंध में घोषणा करते हुये केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था, राज्य में पुनः भाजपा की सरकार बन चुकी है , किंतु राज्य पुलिस कर्मियों के पुराने ग्रेड पे बहाली के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा आज तक स्पष्ट रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है, जिस कारण पुलिसकर्मियों के परिवारजनों में भारी रोष पनप रहा हैं, इसलिए कांग्रेस सेवादल आगामी तीन माह के भीतर राज्य पुलिस कर्मियों का पुराना ग्रेड पे बहाल कराए जाने का अनुरोध करता है,रस्तौगी ने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि तीन माह के अंदर राज्य पुलिस कर्मियों का पुराना ग्रेड पे बहाल नहीं हुआ तो कांग्रेस सेवा दल को विधान सभा भवन पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा , ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर बनाने वालों में प्रदेश सचिव मनोज महंत तथा राव फरमान अली , जिला उपाध्यक्ष मनोहर भट्ट , महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन , हरिद्वार विधान सभा अध्यक्ष नितिन यादव, बीनू रोड ,मोहन सैनी , राकेश चौहान , महिला प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू रानी , मीना देवी , हरजीत सिंह आदि शामिल थे ।
Related Articles
थाना बहादराबाद ने धोखाधड़ी से ₹88700 निकालने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक-31.05.2022 को वादिया सुश्री रीता कुमारी पुत्री रणवीर सिंह निवासी ग्राम चौसाना जिला शामली उ0प्र0 द्वारा थाना बहादराबाद में एक प्रार्थना पत्र देकर बाबत अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दिनांक 19/05/2022 को वादिया सांय के समय करीब 8 बजे बहादराबाद बस अड्डे के पास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादिया का […]
कंपनी के बाहर आपस में झगड़ा कर रहे दो पक्षो के 8 लोगों को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार किया l
कंपनी के बाहर आपस में झगड़ा कर रहे दो पक्षो के 8 लोगों को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार किया lबहादराबाद सिडकुल पुलिस ने सिडकुल की विनायक कंपनी के बाहर सड़क पर झगड़ा कर रहे दो गुटों को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है lथाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने […]
घर में मगरमछ घुसने से गाँव में अफरातफरी
बाहदराबाद के गाँव दादूपुर में धर्मेन्द्र कुँअर के घर में मगरमछ घुसने से गाँव में अफरातफरी मच गई l मगरमच्छ के घर में घुसे होने कि सूचना धर्मेन्द्र कि पत्नि को लगी जिसने मगरमच्छ देखते हो शोर मचा दिया l शोर सुनकर आस पास के लोग मगरमच्छ को देखने के लिए धर्मेन्द्र के घर के […]