Lkhsar news

तीन तलाक व मारपीट कर घर से निकालने का आरोप पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

तीन तलाक व मारपीट कर घर से निकालने का आरोप पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
लक्सर पुलिस ने एक महिला को घर से निकालने के आरोप में आधा दर्जन व्यक्तियों पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है नसरीन पत्नी सलमान पुत्री मुरसलीन निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द मतलूबपुरा हाल निवासी जीवरहेडी ने पुलिस में एक पत्र देकर बताया कि मेरी शादी सलमान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी जिसमें मेरे घर वालों ने उपहार स्वरूप हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया था तभी से मेरे ससुराल वाले कम दहेज लाने का ताना देते थे उसने बताया मेरे एक लड़का बड़े ऑपरेशन से पैदा हुआ था उस लड़के की तभी मृत्यु की हो गई थी उसके बाद तो मेरे ससुराल वाले और भी आग बबूला हो गए मैंने यह सब बात अपने परिवार जनों को बताई मेरे परिवार वालों ने कहा कि समझा लेंगे कोई बात नहीं होगी उसने बताया मेरे परिवार वालों ने भी उन्हें बहुत समझाने की कोशिश करें लेकिन वह लोग नहीं माने और मुझे मारपीट की मारपीट करके मुझे मेरे गांव में छोड़ गए मैंने उन सभी के खिलाफ एक पत्र लक्सर पुलिस में दिया मेरे पत्र पर लक्सर पुलिस ने उन सभी के खिलाफ तीन तलाक का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया वही लक्सर पुलिस ने बताया कि नसरीन के पत्र पर जो तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया है उसमें जांच की जा रही है जांच में जो भी सत्य सामने आएगा उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *