विधायक उमेश कुमार ने पहाड़ परिवर्तन समिति के तत्वावधान में तीन निर्धन कन्याओं का करवाया विवाह।
लक्सर खानपुर विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में पहाड़ परिवर्तन समिति ने बड़ी पहल करते हुए तीन निर्धन कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी लेते हुए ।आज लक्सर में तीन निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया। आपको बता दें कि पहाड़ परिवर्तन समिति द्वारा स्वास्थ्य , पर्यावरण व अन्य समाजिक कार्यो में सदैव से ही कार्य करवाये जाते हैं। पूर्व में कोविड काल मे भी समिति द्वारा उत्तराखण्ड के कोने कोने में सहायता पहुंचाई गई। आज लकसर स्थित कार्यालय में शिवानी -राहुल सुनीता प्रवेश ,पूजा व सुबोध का विवाह पहाड़ परिवर्तन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ विधायक उमेश कुमार द्वारा सम्पन्न करवाया गया। पहाड परिवर्तन समिति की संयोजिका सोनिया शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा सदैव ही समाजहित में कार्य किये जाते हैं निर्धन कन्याओं के विवाह की दिशा में भी यह महत्वपूर्ण कदम है आगे भी इस तरह के कार्य समिति लगातार करवाती रहेगीआपको बता दें कि जो फर्ज एक माता-पिता निभाते हैं उसी प्रकार विधायक उमेश कुमार औऱ सोनिया शर्मा द्वारा भी इन निर्धन कन्याओं के विवाह के अवसर पर निभाया गया। विवाह के कार्य मे सहयोग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता इतेश धीमान ने बताया कि समिति ने एक परिवार की तरह इन कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया है। वहीं वर वधु के परिजनों ने भी उमेश कुमार और सोनिया शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक अभिवाहक के रूप में समिति ने ये शानदार आयोजन किया है जिससे इन गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ है।