bhagwanpur news

315 बोर तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार


थाना भगवानपुर में मंजूर हसन पुत्र पीरु हसन नि० सिकन्दरपुर थाना जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि गाँव सिकन्दरपुर के सहजान, नफिस पुत्रगण अबरार, जुबैर पुत्र मुर्सलीन उर्फ लोधा, आसिफ पुत्र असलम व अफजाल उर्फ टूरी पुत्र इकबाल समस्त निवासी गण ग्राम सिकन्दरपुर भैसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा अवैध हथियार लहराते हुए फायरिंग की थी, जिससे गाँव के लोगो मे भय उत्पन्न हो जाने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मु०अ०सं- 377/22 धारा 336/34 मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। तथा घटनास्थल से सीसीटीवी फुटैज संकलन किये गये जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस टीम को प्राप्त हुई। मुखबिर की सूचना पर सैनी धर्मकांटे के सामने गागलहेडी रोड भगवानपुर से आरोपी शहजान पुत्र अबरार व नफीस पुत्र अबरार नि०गण सिकन्दरपुर भैंसवाल हरिद्वार को एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी अफजाल उर्फ टूरी पुत्र इकबाल, आसिफ पुत्र असलम व जुबैर पुत्र मुर्सलीन उर्फ लोधा निवासीगण सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार को कारण गिरफ्तारी थाना हाजा पर मु०अ०सं- 377/22 धारा 336/34 भादवि के जुर्म से अवगत कराते हुए दरगाह हजरत बाबा मुल्तानी शेर सिकन्दरपुर से गिरफ्तारी करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। तीनो आरोपियों को समय से न्यायालय में पेश कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *