स्कूल हो या कॉलेज को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है लेकिन अब इस शिक्षा के मंदिर को भी शर्मसार किया जा रहा है। कुछ इसी तरह का एक मामला सामने आया है जहां एक छात्रा ने कॉलेज के निदेशक और प्रिंसिपल समेत एक छात्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त समाचार के अनुसार रुड़की हरिद्वार रोड स्थित एक कॉलेज में जीएनएम की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कॉलेज का निदेशक और प्रिंसिपल समेत एक छात्र उसे पिछले काफी दिनों से परेशान करते चले आ रहे हैं। छात्रा काफी दिनों से इनकी हरकतों को बर्दाश्त करती आ रही थी लेकिन हद पार हो जाने के बाद छात्रा ने मामले में तहरीर पुलिस को दी है।
पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है और इतना ही नहीं मेडिकल जांच के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।