सरिए वलाठी- ठंडो से पीटने का आरोप मुकदमा दर्ज। मान सिंह पुत्र रतिराम गांव डुमन पुरी थाना खानपुर जिला हरिद्वार ने ने एक पत्र कोतवाली लक्सर मैं देकर बताया कि उसका लड़का दिनांक 26 ,4 2022 को फिल्म चंद के लड़के की शादी में लक्सर वार्ड नंबर 11 रायसी रोड लक्सर जिला हरिद्वार में आया था आरोप है कि जैसे ही वह पंडाल से खाना खाकर बाहर निकला तभी वहां पर अमन आशीष पुत्र गण राजू व अन्य चार लोगों ने शरीर में लाठी-डंडों से मेरे पुत्र नीरज के साथ सरिए तथा लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे मेरा पुत्र बेहोश होकर नीचे गिर गया तभी उसे पीटता देख संजय पुत्र ईलम चंद निवासी वार्ड नंबर 11 रायसी लक्सर रोड लक्सर जिला हरिद्वार व अश्वनी पुत्र जोगिंदर निवासी ग्राम डूंगरपुरी थाना खानपुर जिला हरिद्वार तथा अन्य बरात में हाय लोगों ने उसे उन से छुड़वाया सत्या भाई लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए मान सिंह ने बताया कि मेरी तहरीर पर लक्सर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं पुलिस का कहना है कि मान सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है जो तथ्य सही पाए जाएगा आगे की कार्रवाई उसी के अनुसार की जाएगी
Related Articles
अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर मैं रखे जेवरात व बाहर खड़ी स्कूटी की चोरी
अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर मैं रखे जेवरात व बाहर खड़ी स्कूटी की चोरीलक्सर पुलिस ने घर में रखे जेवरात व नकदी बाहर खड़ी स्कूटी चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है सरजीत पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम फतवा कोतवाली लक्सर ने पुलिस में एक पत्र देकर बताया कि हम अपने घर में गहरी […]
एकआवेद देशी तमंचा 12 बोर व मिस कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार।
एकआवेद देशी तमंचा 12 बोर व मिस कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार।लक्सर पुलिस ने एक व्यक्ति को एक दे शी तमंचा व एक मिस् कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर घूम रहा है वह […]
किसान के बैंक चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर रकम निकालने वाला बैंक का गार्ड खानपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्ता
किसान के बैंक चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर रकम निकालने वाला बैंक का गार्ड खानपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार lवादी राजेन्द्र कुमार पुत्र रूहला सिंह नि0 ग्राम मजरा मलकपुर कोतवाली सिविल लाईन रूडकी द्वारा थाना खानपुर पर एक तहरीर बाबत उनके द्वारा दिनांक 12/5/22 को जिला सहकारी बैंक गोवर्धनपुर में अपनी चैकबुक लेकर आना […]