bhagwanpur news

3 जिन्दा गाय के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

भगवानपुर पुलिस ने 03 जिन्दा गाय के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि उसके दो भाई मौके से फरार हो गए। पकड़ा गया आरोपी गायों को गौकशी के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।

प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि गौकशी के मामलों पर लगाम कसने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है गौकशी में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी धरपकड हेतु सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही हैं। पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सिरचन्दी में 03 व्यक्ति द्वारा गायों को TATA ACE गाडी में बेरहमी से बांधकर गौकशी के लिए लेकर आने की प्राप्त सूचना हुई सूचना पर सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिरचन्दी से 01 व्यक्ति तौफीक पुत्र जहीर उर्फ कल्लू निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया तथा 02 व्यक्ति वाहन TATA ACE सहित मौके से फरार होने में कामयाब रहे तथा मौके पर बरामद 03 जिन्दा गाय मिली जो नायलोन की रस्सी से बांधी गयी थी जिनको कब्जे पुलिस लिया गया । गिरफ्तार गये व्यक्ति तौफीक व उसके फरार भाईयों मुनीर तथा तौकीर के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम व उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।गिरफ्तार आरोपी तौफिक द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह और उसके दोनो भाई तौकीर व मुनीर तीनों गायों को गोकशी के लिए अपने घर लेकर आये थे कि पुलिस द्वारा पकड लिया गया । मौके से फरार मुनीर तथा तौकीर पुत्र गण जहीर उर्फ कल्लू निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर हरिद्वार को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह,उप निरिक्षक आशीष शर्मा, कॉन्स्टेबल संजय पुरी, देवेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *