धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र से शनिवार सुबह चोरी की गई बाईक को पुलिस ने ना केवल बरामद कर लिया बल्कि बाइकों को उड़ाने वाले दोनों शातिर चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं, पुलिस ने दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।
कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बाइक चोरी के दो मामलों का पर्दाफाश कर दिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप पुत्र महिपाल निवासी पनियाला, थाना गंगनहर रुड़की द्वारा कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया कि वे शनिवार को हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए थे उन्होंने अपनी बाइक हरकी पैड़ी क्षेत्र में ही खड़ी की थी लेकिन जब वे लौट के आए तो उनकी बाइक गायब थी। पुलिस को लिखित तहरीर देकर उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल नंबर UK17/3809 किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई है, जिसके आधार पर कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेडी के सुपुर्द की गई।
प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत में बताया कि इस मामले में पुलिस ने सन्नी पुत्र सतीश निवासी मिस्सरपुर, थाना कनखल हरिद्वार एवं इसरार पुत्र सत्तार निवासी पदार्था, थाना पथरी जनपद हरिद्वार को चुराई हुई मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित मात्र 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करते हुए चोरी का पटाक्षेप कर दिया, दोनों अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा हरकी पैड़ी पर नहाने के पश्चात वें UK17/3809 नंबर की मोटर साइकिल को चोरी कर ले गए थे, एवं पुलिस के पकड़े जाने के डर से उनके द्वारा ही नंबर प्लेट फेंक दी गई थी।