फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार में एमडीटी के माध्यम से रानीपुर झाल जंगल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर की एक फायर यूनिट घटनास्थल पहुंची, घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि आग रानीपुर झाल से बहादराबाद के बीच जंगल एवं झाड़ियों में लगी थी, फायर यूनिट ने तुरंत मोटर फायर इंजन से होजरील के माध्यम से आग को बुझाना प्रारंभ किया, आग संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद के निकट पहुंचने से पूर्व ही फायर यूनिट ने त्वरित कार्यवाही कर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया,इस त्वरित कार्यवाही के कारण वन संपदा की क्षति होने से बचाया गया l