खबर थाना पथरी क्षेत्र के एक गांव से है जहां पिता हैवान बन गया और बाप बेटी के रिश्ते को कर दिया कलंकित अपनी ही 14 वर्ष की बेटी के साथ जबरदस्ती बनाता था सारारिक संबंध और अपनी बेटी को धमकी देता था कि अगर किसी को बताने की कोशिश तो जान से मार देने की देता था धमकी वहीं बेटी ने एक दिन परेशान होकर अपनी आपबीती दुख भरी दास्तां अपने दादा को बताई तो दादा ने तुरंत ऐसे जुर्म करने वाले उपरोक्त के खिलाफ एक तहरीर थाना पथरी को दी जिसमे दादा की तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष पथरी ने तत्काल बेटी के पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त अमित पुत्र संतराम पिता को थाना पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया है वही थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि दादा की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेस कर जेल भेज दिया गया हैलक्सर
Related Articles
महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में आज एक बैठक
महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में आज एक बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त डीआरओ श्रीमती भावना झा (पूर्व विधायक मधुबनी बिहार)जी के निर्देश अनुसार कनखल वैश्य कुमार सभा में आयोजित की गई।बैठक में बोलते हुए मुख्य अतिथि DROभावना झा जी ने कहा कि मुझे एआईसीसी ने जनपद हरिद्वार में संगठन के चुनाव […]
सरकार जानबूझकर हरिद्वार जिले के पंचायत चुनाव को लगातार टाल रही है
रुड़की।प्रदेश सरकार जानबूझकर हरिद्वार जिले के पंचायत चुनाव को लगातार टाल रही है चुनाव न होने के कारण जिले का विकास रुका हुआ है। कहा कि अगर भाजपा सरकार ने जल्द चुनाव न करवाए तो वह इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे और कोर्ट जाने से भी पीछे नही हटेंगे। रुड़की के आदर्शनगर स्थित एक गार्डन में […]
पूर्व कमिश्नर के जन्मदिन पर कराई सात लड़कियों की शादी, आयोजक बोले पिताजी के कार्य को पूरा करने का कर रहे है प्रयासl
पूर्व कमिश्नर के जन्मदिन पर कराई सात लड़कियों की शादी, आयोजक बोले पिताजी के कार्य को पूरा करने का कर रहे है प्रयासl सहारनपुर. दिल्ली रोड स्थित बामियान बौद्ध विहार अंबेडकरपुरम में ज्ञानचंद आजाद फाउंडेशन के तत्वाधान में बौद्ध विहार संरक्षक व संस्थापक पूर्व कमिश्नर श्री ज्ञानचंद आजाद के 72 वे जन्मदिवस पर सात नवयुवक […]