Roorkee News

पानी पीने के बहाने से घर में घुसकर की सोने की अंगूठी साफ


पानी पीने के बहाने घर में घुसे व्यक्ति ने सम्मोहित करके घर के स्वामी की सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को आदर्श नगर निवासी प्रदीप अरोड़ा ने तहरीर देकर बताया कि आज सुबह वह अपने घर के बाहर सब्जी खरीद रहे थे तभी एक व्यक्ति बाइक पर आया और उसने किसी शिव कुमार नामक व्यक्ति का पता पूछा जब प्रदीप ने ऐसे किसी व्यक्ति को जानने से इनकार किया तो बाइक सवार व्यक्ति ने प्रदीप अरोड़ा से पीने के लिए पानी मंगा। प्रदीप अरोड़ा ने बाइक सवार व्यक्ति को अपने घर के आंगन में बिठाकर पानी पिलाया इस दौरान दोनों के बीच बातचीत होने लगी प्रदीप अरोड़ा के अनुसार उक्त व्यक्ति ने पता नहीं कब उनके हाथों मैं पहनी अंगूठी उतरवा ली। प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि जब वह दोनों बात कर रहे थे तब उनकी पत्नी घर के अंदर से बाहर आई जिसे देखते ही बाइक सवार व्यक्ति बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। पत्नी ने अंगूठी के बारे में पूछा तो प्रदीप अरोड़ा को एहसास हुआ कि उक्त बाइक सवार व्यक्ति उनके साथ ठगी करके फरार हो गया।वही इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं कॉलोनी में कई बार हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सचेत होने की आवश्यकता है ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *