धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी रही । अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन की टीम ने देवपुरा चौक से लेकर ज्वालापुर कोतवाली तक दुकानों के बाहर सड़कों पर किए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान कई जगहों पर टीम के साथ व्यापारियों की नोकझौंक भी हुई। सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनात रहा। टीम ने कई दुकानों के बाहर फ्लेक्स बोर्ड, भट्टी, टिन शेड आदी सामान हटाए।
सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने साफ तौर से कहा कि अब हरिद्वार में दोबारा अतिक्रमण नही होने दिया जाएगा, सप्ताह में दो दिन इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी। अतिक्रमण हटाने वाली टीम की अगुवाई हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह और सीओ सिटी शेखर चंद सुयाल कर रहे है। वहीं सीओ सिटी ने चेतवानी दी कि अवैध अतिक्रमण हटाने के क्रम में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।